Home Blog एकदिवसीय आयुष चिकित्सा शिविर में किया गया 711 रोगियों का उपचार

एकदिवसीय आयुष चिकित्सा शिविर में किया गया 711 रोगियों का उपचार

0

711 patients were treated in a one-day AYUSH medical camp

विधायक श्री नेताम ने किया शुभारंभ

Ro No- 13047/52

उत्तर बस्तर कांकेर, 01 अक्टूबर 2024/ आयुष विभाग कांकेर के तत्वावधान में कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में आज श्रीरामनगर में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहां कुल 711 मरीजों ने पंजीयन कराकर अपनी विभिन्न व्याधियों का उपचार कराया। उक्त शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम ने किया।
उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद मानव जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने प्राचीन चिकित्सा पद्धति और जड़ी-बूटी से उपचार के संबंध में चर्चा करते हुए आयुर्वेद को अपने जीवन में अपनाने की बात कही। शिविर में विधायक श्री नेताम द्वारा बच्चों को स्वर्ण प्राशन भी पिलाया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. एस एस ध्रुव ने बताया कि आयुष चिकित्सा शिविर में कुल 711 लोगों का निःशुल्क उपचार कर उन्हें औषधि वितरित की गई। यह भी बताया कि आयुर्वेद पद्धति से 251, होम्यो पैथ से 153, यूनानी से 72 एवं वैद्यराज चिकित्सा पद्धति से 123 रोगियों ने पंजीयन कराकर अपनी विभिन्न व्याधियों का उपचार कराया। साथ ही 112 बच्चों को स्वर्ण प्राशन का लाभ दिया गया। शिविर में 63 लोगों ने योग परामर्श, 153 ने रक्तचाप, 79 ने नेत्र जांच भी कराई और 650 लोगों ने हर्बल टी का लाभ लिया। इस अवसर पर डॉ. एचएम विनोद, डॉ. अरविंद मिश्रा, विभिन्न डॉक्टर्स और वैद्यराज सहित आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here