Prime Minister Kisan Samman Nidhi for Raigad district Rs 19.24 crore
रायगढ़ / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के किसानों के खाते में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की 18 वीं किश्त जारी कर दी । महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम के तहत आपने किसानों की उक्त सम्मान निधि जारी किया । रायगढ़ जिले में वर्चुअल कार्यक्रम के तहत किसानों ने हिस्सा लिया , कृषि विभाग की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र बोईर दादर में आयोजित किया गया था।जहां जिले के उन्नतशील किसान शामिल हुए। उप संचालक कृषि अनिल वर्मा ने बताया कि रायगढ़ जिले के 89868 किसानों को19.24 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। तमनार ब्लाक के बडगांव प्रगतिशील किसान रोहित मालाकार ने बताया की उन्हे 18वीं किश्त जारी कर दी गई है । उक्त राशि के उपलब्ध होने से अब उन्हें अन्य कृषि सामग्री खरीदने में सहायक सिद्ध होगी