Cyber Public Awareness Fortnight launched to prevent cyber fraud
रायगढ़ / साइबर फ्रॉड से बचने के लिए साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। इससे पहले पुलिस कंट्रोल रूम में एक विशेष मीटिंग बुलाया गया था जिसमें रोटरी क्लब, लायंस क्लब, जैसे विभिन्न सामाजिक संगठन शामिल हुए। साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगी। इस कार्यक्रम को विभिन्न सामाजिक संगठन की सहयोग से लोगों को जागरूक किया जाएगा।सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर फ्रॉड से बचने के लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप, के माध्यम से पहुंचेंगे। चौक चौराहे में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा। रायगढ़ पुलिस के द्वारा प्रतिदिन सुबह साइबर सुबह करके एक मैसेज हर ग्रुप में प्रसारित किया जा रहा है।