Masturi MLA Dilip Lahariya raised the demand for electricity, water, roads and other basic facilities
मस्तूरी। कलेक्ट्रेट मंथन सभा बिलासपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक मे मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया शामिल होकर मस्तूरी क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया।जिसमें मुख्य रूप से रेलवे फाटक जयरामनगर के 500- 500 मीटर दोनों ओर सहित क्षेत्र के कई सड़के जो अत्यंत जर्जर है को तत्काल मरम्मत करने एवं क्षेत्र में व्याप्त लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने सहित कई बिंदु पर चर्चा किया।
Ro.No - 13073/159






