Instructions were given to inspect the schools twice a month and make mandatory notes in the observation register
250 संकुलों के शैक्षिक समन्वयकों की हुई विभागीय समीक्षा बैठक
शनिवार को हर स्कूल में करें विशेष कोचिंग कक्षा संचालित
उल्लास कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने ली गई उल्लास शपथ
रायगढ़, 5 अक्टूबर 2024/ जिले के सभी 250 संकुलों के शैक्षिक समन्वयकों की विभागीय समीक्षा बैठक आज सृजन सभा कक्ष में आयोजित हुई। डीईओ राव द्वारा सभी सीएसी को अपने संकुल के अधीन आने वाले समस्त शालाओं का माह में दो बार अनिवार्यता अवलोकन करने एवं अवलोकन के दौरान सभी बिंदुओं को उल्लेख करते हुये टीप अनिवार्यता लिखने का निर्देश दिए गए। अवलोकन के दौरान बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की भली-भांति जांच करने एवं गुणवत्ता सुधार हेतु आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए।
नियमित रूप से साप्ताहिक, मासिक परीक्षा लेने और इनकी परिणामों की समीक्षा करने, प्रत्येक शिक्षक का पाठ्यक्रम एवं डेली डायरी अनिवार्यता तैयार करने, हर 15 दिन में पाठ्यक्रम पूर्णता की समीक्षा प्रधान पाठक द्वारा करने, कमजोर बच्चों को चिन्हांकन कर अतिरिक्त कक्षा संचालन करने, आगमन-निगमन पंजी का संधारण नियमित करने, माध्यमिक शाला के छात्रों को नियमित प्रायोगिक कार्य कराने, शाला प्रबन्धन समिति की हर माह बैठक आयोजित करने, शाला में अनियमित उपस्थिति या लगातार अनुपस्थित बच्चों के पालक सम्पर्क कर कक्षा में नियमित उपस्थित कराने के निर्देश दिये।
नवोदय विद्यालय परीक्षा एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृति में सभी पात्र बच्चों का फॉर्म निर्धारित तिथि तक भराने का लक्ष्य देकर हर शनिवार को विशेष कोचिंग कक्षा अनिवार्य संचालित करने के निर्देश दिए। जेईई एवं नीट परीक्षा के लिये बच्चों को मार्गदर्शन देकर तैयार करने को कहा। मीटिंग के दौरान अपार आई डी बनाने के लिये युडाइस पोर्टल पर सभी छात्रों का आधार से वेरिफिकेशन करने एवं जिन छात्रों का वेरिफिकेशन हो गया है उनका आज से अपार आई डी जनरेट करने एवं जिनका वेरिफिकेशन पूर्ण नही है, उनसे आधार कार्ड मंगाकर वेरिफिकेशन तत्काल पूर्ण करते हुये अपार आई डी जनरेट करने के निर्देश दिए गए। आधार वेरिफिकेशन में आने वाली असुविधा एवं उसके निराकरण के लिये रवि सिंह द्वारा सभी सीएसी को विस्तार से समझाया। बैठक के दौरान डीईओ द्वारा उल्लास कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश देते हुये सभी को उल्लास शपथ कराया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र चौधरी, सहायक संचालक तरसिला एक्का, उत्कर्ष जिला नोडल एवं एपीसी भुवनेश्वर पटेल, एपीसी आलोक स्वर्णकार, भूपेंद्र पटेल, बीईओ रायगढ़ घनाराम जाटवर, पुसौर दिनेश पटेल, खरसिया शैलेश देवांगन, धरमजयगढ़ रवि सारथी, घरघोड़ा सुन्दरमणि कोंध, बीआरसी धरमजयगढ़ मनोज साहू, खरसिया प्रदीप साहू, लैलूँगा अरविंद राजपूत, तमनार जय प्रकाश साहु रायगढ़ मनोज अग्रवाल एवं पुसौर शैलेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।