Home छत्तीसगढ़ सेना का सम्मान राष्ट्र का सम्मान – डी. एस. राजपूत

सेना का सम्मान राष्ट्र का सम्मान – डी. एस. राजपूत

0

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट

Ro No - 13028/44

मुंगेली -/ लोरमी- नगर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल लोरमी में आठवां वर्ष सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से डी एस राजपुत ने कहा सेना का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है जिसके सम्मान से पूरे राष्ट्र का सम्मान होता है क्योंकि वही सेना है जो हमारी जान मॉल की रक्षा तथा सरहद पर हमारे देश की अस्मिता की रक्षा करते हैं जिससे हम स्वतंत्र रूप से अपने घरों में रहते हैं । आज मैं यहां सैनिकों का स्वागत सम्मान कर प्रसंचित हुं , आज मुझे बहुत ही खुशी हुवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी आर लोनिया वरिष्ठ लिपिक शिक्षा विभाग लोरमी ने किया। विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष नर्बद कुमार कश्यप जिला सचिव सोमनाथ बंजारे, ब्लॉक सचिव रामानंद पटेल अशासकीय विद्यालय संचालक संघ मुंगेली, पूर्व पार्षद दुर्गा गोलू रजक वार्ड नंबर 14 राम्हेपुर नगर पंचायत लोरमी तथा वरिष्ठ नागरिक श्यामलाल खांडेकर की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की चलचित्र में माल्यार्पण करते हुए श्रीफल तोड़कर राष्ट्र ध्वज फहराकर राष्ट्रगान कर किया गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक संतोष साहू,कमलनारायण साहू, सोनसिंह राजपुत का मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवम विद्यालय स्टाफ द्वारा मोमेंटो, साल तथा पुष्पगुच्छ एवम फूलमाला से किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, कविता, भाषण, नाटक व देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्यामलाल खांडेकर ने कहा ऐसा जोश और जुनून मैने कभी नही देखा जो इतनी बारिश के मौसम में भी सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम रखने से नेहा पब्लिक स्कूल लोरमी आगे रही इनके द्वारा लगातार 8 वर्षो से किया जाने वाला कोई सच्चा देशभक्त ही हो सकता है। अपने उद्बोधन में भूतपूर्व सैनिक संतोष साहू ने कहा यह कार्यक्रम अदभुत है जो किसी स्कूल द्वारा कराई जाती है। नेहा पब्लिक स्कूल लोरमी पूरे छत्तीसगढ़ में एक मात्र स्कूल है जो हम लोगों का सम्मान करने के लिए ऐसा अनोखा कार्यक्रम कराती है। संतोष साहू ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी एस राजपुत से मांग किए कि भविष्य में ऐसा आयोजन पूरे विकासखण्ड में करने का आदेश प्रसारित हो जिससे सेना के कल्याण के लिए अधिक से अधिक धन एकत्र किया जा सके जिसे आने वाले समय में पूरा करने का आश्वासन शिक्षा अधिकारी ने दिया । सैनिक कमलनारायण और सोनसिंह राजपुत ने अपने उदबोधन में इस कार्यक्रम से अन्य लोग व विद्यालय को प्रेरणा लेने की सीख दी और अधिक से अधिक लोगों को फौज में जानें की सलाह दी और निशुल्क मार्गदर्शन देने का वादा किए। सैनिकों की कल्याण हेतु विद्यालय संचालक सुनील लहरे ने विकासखण्ड अधिकारी को तीन हज़ार एक सौ रुपए की चैक जिला कलेक्टर मुंगेली को सैनिक कल्याण फंड में जमा करने के लिए भेट किए। कार्यक्रम का संचालन शाला प्राचार्या श्रीमती प्रियंका टोंडे और आभार शाला संचालक सुनील लहरे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका गायत्री यादव, प्रिया अहिरवार, प्रतिमा जांगड़े, सतरूपा राजपुत, माधुरी ध्रुव, स्कूल संचालिका शशी लहरे, रीना अनंत, अन्नू दिवाकर, शिक्षक अजय कुमार टंडन, नारायण दास जोगांश, प्रदीप डोंडे, विष्णुकांति महाविद्यालय छीतापार के सहायक प्राचार्य अविनाश भास्कर, प्राध्यापक गंगोत्री लहरे, कल्याणी ठाकुर, साउंड मास्टर अर्जुन डाहीरे, ईशु लहरे, वाहन चालक मोहनीश राज का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चें तथा ग्रामीण एवम शहर के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here