Home Blog कांकेर पुलिस साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान का तीसरा दिन।

कांकेर पुलिस साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान का तीसरा दिन।

0

Third day of Kanker Police Cyber ​​Public Awareness Fortnight Campaign.

* राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तीसरा दिन जिला मुख्यालय के ग्रामों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलो, बस स्टैण्ड, बाजार में आम नागरिको को किया गया जागरूक।

Ro No- 13047/52

* सोशल मिडिया में होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु नागरिकों को सजग रहने व सुरक्षा के सभी सुझाव दिया गया व सार्वजनिक स्थान, चौक चौराहों, वर्कशॉप, निजी संस्थाओं में साइबर क्राइम के प्रति लोगो को पाम्पलेट वितरण कर बैनर पोस्टर के जरिये प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया।

* NCRP पोर्टल के माध्यम से कोई भी आम नागरिक साइबर वालंटियर्स बनकर साइबर क्राइम के प्रति लोगो को जागरूक करने एवं अपराधियों को पकड़ने तथा अपराध को नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभा सकता हैं।

* ONLINE CYBER FRAUD होने पर नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 व रिपोर्टिंग पोर्टल वेबसाइट https://www.cyber crime. gov.in/ पर सेल्फ कंप्लेंट्स दर्ज करने व जानकारी से अपडेट रहने फेसबुक, इंस्टाग्राम व X साइट पर kanker police को फालो करने संबंध में दी गई जानकारी।

अभियान के तीसरा दिवस पर शासकीय गेंदसिंह महाविद्यालय पंखाजूर कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंखाजूर श्री प्रशांत शुक्ला ने महाविद्यालय छात्र-छात्राओ को सायबर जागरूकता जानकारी स्वयं दिये और बताया कि आज के दौर में जैसे शारीरिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है, वैसे ही डिजिटल स्वास्थ्य भी जरूरी है। हमारे रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल किए जाने वाले गैजेट्स और तकनीकों का दुरुपयोग कर साइबर अपराधी नई-नई चालों से ठगी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी फोन कॉल या लिंक के जरिए फर्जी जानकारी देकर लोगों को फंसाते हैं, जैसे “फेक वारंट” दिखाकर, “डिजिटल अरेस्ट” या “सेक्सटॉर्शन” के जरिए लोगों से पैसे ऐंठे जाते हैं। इस तरह के मामलों से बचने का सबसे प्रभावी उपाय जागरूकता है।
एएसपी श्री प्रशांत शुक्ला ने उपस्थित छात्र-छात्रों व कर्मचारियों को फिशिंग, क्रिप्टो करेंसी, शेयर मार्केट फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन, और डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों से बचने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि अनजान लिंक और फर्जी कॉल से बचने की सलाह दी और लालच में आकर अनजान कंपनियों में निवेश न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा की पहली रेखा अवेयरनेस है और इसके बिना किसी भी सुरक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती।तथा लोगो से आग्रह किया गया कि वे अपने आसपास के अधिक से अधिक लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें, ताकि साइबर अपराधों को खत्म करने में हम सभी मिलकर प्रयास कर सकें।

जिला मुख्यालय कांकेर के सायबर सेल एवं थाना दुर्गुकोन्दल के ग्राम कोण्डे,गोंडाहूर के ग्राम हाँकेर, मायापुर,ग्राम कोरर व जाड़ेकुर्से के साप्ताहिक बाजार व नरहरपुर के बैंक व तहसील कार्यालय के ग्रामीणों को पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा की जानकारी प्रदाय करते हुए साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता संबंधी आनलाइन प्रश्नोत्तरी लिंक भी लोगों को प्रदाय कर क्वीज में भाग लेनें कहा जा रहा हैं साथ ही आनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, डिजिटल अरेस्ट, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑनलाईन फ्राड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव, हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। बच्चों को मोबाइल एडिक्शन (लत) ऑनलाईन गेम, सोशल एप्स का अत्यधिक उपयोग करने से जो साइकोलॉजिकल तौर पर दुष्प्रभाव होते हैं जिनके कारण बच्चों की जान तक चली जाती है ऐसे मोबाइल मोह से दूर रहने अपील कर जानकारी दी गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here