Home Blog सांसद श्री नाग की अध्यक्षता में हुई रावघाट रेल एवं इस्पात परियोजना...

सांसद श्री नाग की अध्यक्षता में हुई रावघाट रेल एवं इस्पात परियोजना की समन्वय बैठक

0

Coordination meeting of Raoghat Rail and Steel Project was held under the chairmanship of MP Shri Nag

कहा, शासन की प्राथमिकता के अनुरूप प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को अनिवार्यतः लाभ दिलाएं

Ro No- 13047/52

उत्तर बस्तर कांकेर, 21 दिसंबर 2024/ दल्लीराजहरा-रावघाट रेल परियोजना और रावघाट इस्पात परियोजना के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आज सांसद श्री भोजराज नाग की अध्यक्षता तथा अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेंडी की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सांसद श्री नाग ने प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय रहवासियों को दी जाने वाली सेवाओं, सुविधाओं व सुरक्षात्मक उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में सांसद ने कहा कि जिले का रावघाट परियोजना और प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास और जरूरी सुविधाएं केन्द्र एवं राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। अतः इन क्षेत्रों में निवासरत प्रभावित ग्रामीणों को अपेक्षित लाभ दिलाने हेतु सभी संबंधित फर्म व विभाग समन्वित करें। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके यह ध्यान में रखते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ साथ ही अंतागढ़ विधायक श्री उसेंडी ने इस दौरान सभी उच्चाधिकारियों व प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों के बीच द्विपक्षीय सकारात्मक चर्चा की गई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित बैठक में दल्लीराजहरा-रावघाट रेल परियोजना एवं रावघाट इस्पात परियोजना के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अलग-अलग एजेण्डों पर अब तक हुई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी। इसमें दल्लीराजहरा से अंतागढ़ तक रेललाइन निर्माण, ताड़ोकी से रावघाट के रेल्वे ट्रैक का कार्य, राजमार्ग संख्या-5 से ताड़ोकी रेल्वे स्टेशन का मरम्मत कार्य, 53 गोद ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति, रावघाट परियोजना अंतर्गत लंबित कार्य, ईको डेव्हलपमेंट अंतर्गत पूर्ण-अपूर्ण कार्यों की समीक्षा की गई। इसी तरह रावघाट परियोजना अंतर्गत क्षेत्र में स्कूल तथा अस्पताल निर्माण कार्य, रेल्वे लाईन से प्रभावित परिवारों को रोजगार एवं अन्य लाभ, रावघाट परियोजना अंतर्गत रोजगार की मांग, रावघाट रेल्वे लाईन से प्रभावित परिवार को स्टायफण्ड प्रदाय करने के संबंध में समीक्षा, रावघाट प्रभावित क्षेत्र में परिवहन एवं रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, रावघाट अंतागढ़ बफर जोन के बेरोजगार युवाओं को ड्रायविंग की ट्रेनिंग, रावघाट परियोजना अंतर्गत कार्य प्रारंभ करने के संबंध में समीक्षा, आतुरबेड़ा जलाशय के डांगरा व्यपवर्तन कार्य, तुमपाल से कोसरोण्डा तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य, कोयलीबेड़ा से कोसरोण्डा तक तथा कोसरोण्डा से पांडरगांव तक सड़क निर्माण कार्य, मोबाईल टॉवर स्थापना, वन अधिकार पत्र धारकों की भूमि को रावघाट परियोजना हेतु अधिग्रहण करने एवं प्रभावितों को रोजगार प्रदान करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर श्री बी एस उईके, श्री जितेंद्र कुमार कुर्रे के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं रेलवे, बीएसपी तथा विभिन्न कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here