Jal Jeevan Mission: Ranidongri becomes every household water certified village
उत्तर बस्तर कांकेर 08 अक्टूबर 2024/चारामा विकासखण्ड के ग्राम रानीडोंगरी में ग्राम पंचायत सरपंच की उपस्थिति में हर घर जल उत्सव आयोजित कर ग्राम को प्रमाणीकरण किया गया। ग्राम सभा में जिला समन्वयक द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए योजना को सुचारू रूप से सफलता पूर्वक संचालन करने की अपनी की ताकि हर घर तक शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति हो सके। जल जीवन मिशन योजना की संपूर्ण जानकारी देते पाइप लाइन, टंकी, घरेलू नल कनेक्शन का सदुपयोग करने के लिए जानकारी दी गई। साथ ही जल बहिनी, पंप आपरेटर, प्लंबर, हेल्पर और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं समस्त ग्राम वासियों को अपने दायित्वों का निर्वाहन करने के लिए प्रेरित किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुबंधित एजेंसी द्वारा ग्राम रानीडोंगरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों को पूर्ण किया गया। इस मौके पर जल नमूना संग्रहणकर्ता, अनुबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि, पंप ऑपरेटर, गणमान्य नागरिक एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।