Home Blog मांगों एवं समस्याओं को लेकर जनदर्शन में 84 आवेदन मिले

मांगों एवं समस्याओं को लेकर जनदर्शन में 84 आवेदन मिले

0

84 applications were received in Jandarshan regarding demands and problems

*कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने दिए निर्देश *

Ro No - 13028/44

उत्तर बस्तर कांकेर, 08 अक्टूबर 2024/कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में धान खरीदी केन्द्र खोलने, मुरमीकरण करने, पारिश्रमिक दर दिलाने, वृद्धावस्था पेंशन, आवासीय मकान दिलाने, रोजगार प्रदान करने, राशन कार्ड बनाने अनुकम्पा नियुक्ति, सौर ऊर्जा पंप बनवाने, ट्रांसफार्मर बदलने, मिनी पंचायत बनाने, तथा विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित कुल 84 आवेदन प्राप्त हुए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में सरोना तहसील के ग्राम सारण्डा-साल्हेभाट रोड का ग्रामीणों द्वारा मुरमीकरण करवाने तथा ग्राम पंचायत करिहा में नवीन धान खरीदी केन्द्र स्वीकृति प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार ग्राम रामपुर में ट्रांसफार्मर को बदलने और मिनी पंचायत बनवाने, ग्राम मैनखेड़ा में सौर ऊर्जा पम्प को बनवाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़, पखांजूर और दुर्गूकोंदल के सफाई कर्मियों द्वारा वेतन भुगतान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी तरह भर्रीपारा चोरिया के कांति कोर्राम, डोंगरीपारा के अस्तला भास्कर द्वारा नया राशन कार्ड बनवाने, श्रीमती धनेश्वरी तथा बिमलाबाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने, तुएगहन के लखनलाल यादव द्वारा पेंशन राशि दिलाने, ग्राम भैंसाकट्टा के बीमाबाई कुलदीप और धनंजय बघेल द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण की पारिश्रमिक राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने उक्त प्रकरणों से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर डीएफओ श्री आलोक बाजपेयी, श्री हेमचंद पहारे, श्री डी.पी साहू, अपर कलेक्टर श्री बीएस उईके, श्री जितेन्द्र कुर्रे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here