पुसौर
थाना मुख्यालय पुसौर के बोरोडिपा में पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर थाना प्रभारी एस आर ध्रुव ने आते जाते वाहनों पर लगभग 2 घंटे तक सघन कार्यवाही किया। ज्ञात हो कि षाम के समय ही ज्यादातर लोगों का अवागमन होता है वहीं भारी वाहनों का भी बेतरतीब आना जाना न हो इसके लिये चैक में ही अपने टीम के साथ सभी भारी वाहनों को रोक कर दुरी बनाते हुये जाने की हिदायत दी इस बीच वाहनों के क्षमता के आधार पर लदे हुये सामान व गाडी कागजात आदि की भी जांच की।