पुसौर
नगर पंचायत पुसौर में स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के इरादे से जहां संभव हो सका लगातार दुकान निर्माण किया जा रहा है। इस तथ्य को लेकर नगर अध्यक्ष रितेष थवाईत ने बताया कि नगर पंचायत पुसौर के पास मेन रोड बस स्टेण्ड परिसर में 8 दुकान, बाजार के पास 15 दुकान का निर्माण हो चुका है इसमें से बस स्टैण्ड के दुकानों की निलामी हो चुकी है और बाजार के दुकानों का निलामी होना है और अब पुनः बोरोडिपा के पास फिर से कम्प्लेक्स बनाया जाकर 15 दुकानों का निर्माण प्रारंभ किया गया है जो कुछ ही महिनों में पुर्ण होने की अंदेषा है। ज्ञात हो कि रितेष के कार्यकाल में दुकानों के निर्माण में काफी इजाफा हुआ है जिसके कारण नगर पंचायत के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं साथ ही राजस्व आय में इजाफा होगा।