Home छत्तीसगढ़ ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह 2023 के अंतर्गत एनटीपीसी लारा में प्रभातफेरी का आयोजन

ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह 2023 के अंतर्गत एनटीपीसी लारा में प्रभातफेरी का आयोजन

0

Prabhatpheri organized at NTPC Lara under Energy Conservation Week 2023

ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह 2023 के अंतर्गत एनटीपीसी लारा में कार्यकारी निदेशक  दिवाकर कौशिक की नेतृत्व में प्रभातफेरी का आयोजन दिनांक 10 दिसम्बर 2023 को किया गया। इस अवसर पर लोगों को ऊर्जा सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए, कर्मचारियों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जवानों द्वारा बैनर एवं हाथों में ऊर्जा सरंक्षण पर संदेश लिखे हुए तक्तीयां लेकर मैत्री नगर परिशर का भ्रमण किया। एनटीपीसी एक ऊर्जा उत्पादन कारी नैगम होते हुए ऊर्जा सरंक्षण को हमेशा अग्राधिकार दे रहा है। पारंपरिक ऊर्जा स्रोत से विद्युत उत्पादन संसाधन का उपयोग करते हुए किया जाता है। इस लिए एनटीपीसी द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत से ऊर्जा उत्पादन पर ज्यादा ज़ोर दिया जा रहा है। साथ ही बिल्डिंग प्लान में बदलाव कर एवं नई तकनीक का उपयोग कर बिजली की खपत को कम किया जा रहा है। साथ ही कर्मचारियों एवं सहयोगियों को रोज़मर्रा के घरेलू कामकाज में ऊर्जा सरंक्षण करने के लिए प्रोश्चहित किया जाता है।

Ro No- 13047/52

एनटीपीसी लारा परियोजना में दिनांक 8 से 14 दिसम्बर 2023 तक ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान ऊर्जा सरंक्षण के प्रति करमचरियों को जागरूक करने केलिए कई प्रतियोगिता जैसे निबंध लेखन, ड्रइंग एवं पेंटिंग, स्लोगान, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री राजीव रंजन, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन), विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, उनके परिजन एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जवानों ने बहू संक्षा में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here