Chirag Project: Five-day training of horticulture friends being provided with technical and practical information
उत्तर बस्तर कांकेर 22 दिसम्बर 2024/ चिराग परियोजना अंतर्गत उद्यानिकी मित्रों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आवासीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में 23 दिसम्बर तक उद्यान विभाग कांकेर के तत्वावधान में दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में विकासखण्ड नरहरपुर एवं चारामा के 40-40 उद्यानिकी मित्रों को ’पोषण सहायक तथा जलवायु अनुकूल बागवानी’’ विषय पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीरबल साहू ने बताया कि प्रशिक्षण में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा आधारित उद्यानिकी गतिविधयों, उद्यानिकी फसलों का उत्पादन, स्व सहायता समूहों एवं कृषक उत्पादक समूहों के माध्यम से उद्यानिकी फसलों का प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन, विपणन एवं सामुदायिक बाड़ी विकास, टपक सिंचाई, व्यक्तिगत बाड़ी विकास, कुपोषण दूर करने में उद्यानिकी फसलों का योगदान आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही चिराग परियोजना अंतर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों के लिए स्थल चयन, उद्यानिकी फसल प्रणाली, एकीकृत कृषि प्रणाली, बागवानी फसलों के होम स्टेड उत्पादन की अवधारणा, उद्यानिकी फसलों के लिए विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र, अजोला उत्पादन, वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन तकनीक, उद्यानिकी फसलों के कीट एवं रोग प्रबंधन, नर्सरी प्रबंधन की विस्तृत तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है।