Home Blog 700 बोरी धान मिलिंग के लिए लेकर जा रही थी गाड़ी, करीब...

700 बोरी धान मिलिंग के लिए लेकर जा रही थी गाड़ी, करीब 100 बोरी धान आग से प्रभावित, 600 बोरी धान सुरक्षित

0

The vehicle was carrying 700 bags of paddy for milling, about 100 bags of paddy were affected by the fire, 600 bags of paddy were safe

उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग

Ro No- 13047/52

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं

शासकीय संपत्ति का नुकसान नहीं: खाद्य अधिकारी

रायगढ़ /आज देर शाम धान खरीदी के उपरांत समिति से मिलिंग के लिए धान उठाव कर लेकर जा रहे ट्रक में कुसमुरा के पास आग लग गई। ट्रक के केबिन में मेकेनिकल फाल्ट के चलते आग लगी। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड द्वारा ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। जिला खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। ट्रक में मिलर द्वारा समिति से उठाव कर 700 बोरी धान मिलिंग के लिए परिवहन किया जा रहा था। प्राथमिक आंकलन में आग लगने से करीब 100 बोरी धान के जलने की आशंका है। शेष 600 बोरी धान सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि मिलर द्वारा डीओ जारी करवा कर धान का उठाव किया गया था और इस दुर्घटना से शासकीय संपत्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here