Home छत्तीसगढ़ 13 दिसंबर को होगा छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय का शपथ...

13 दिसंबर को होगा छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह, राज्य के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं।

0

The swearing-in ceremony of Chhattisgarh’s new CM Vishnudev Sai will be held on December 13. Many senior leaders including the Chief Minister of the state may attend.

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को प्रदेश की कमान सौंपी गई है. 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी केराष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत कर सकते हैं.विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विष्णु देव साय ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

Ro No- 13047/52

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. विष्णुदेव साय के साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्री समेत कई दूसरे मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बनाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 2 डिप्टी सीएम बनाए हैं विजय शर्मा और ओबीसी समुदाय से आने वाले अरुण साव. इसके साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह को स्पीकर बनाया गया है. सीएम के नाम के ऐलान के बाद विष्णुदेव साय ने कहा कि ‘सबसे पहले बीजेपी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जिन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता पर इनता विश्वास किया. विधायकों का भी आभार. मैं पूरी ईमानदारी से काम करने का प्रयास करूंगा और मोदी की गारंटी को पूरा करूंगा.’

सीएम बनते ही दो बड़ी घोषणाएं की
नाम की घोषणा होने के बाद विष्णुदेव साय ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और वहां सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें कैबिनेट गठन के लिए आमंत्रित भी किया। मुख्यमंत्री बनते ही विष्णु देव साय ने कहा कि सबसे पहले मैं बीजेपी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खराब उतरने की कोशिश करूंगा और मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने दो बड़ी घोषणाएं भी की है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले काम 18 लाख आवाज देने का करूंगा इसके साथ ही 2 साल का बकाया बोनस 25 दिसंबर को दिया जाएगा।

13 दिसंबर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री बनने के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम 13 दिसंबर को होगा। नए मुख्यमंत्री बने विष्णुदेव राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई राज्य के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here