Lakhs of rupees stolen from civil contractor’s house, thieves steal cash and precious jewellery
रायगढ़। जिला मुख्यालय में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर से एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और कीमती जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित सिविल ठेकेदार नीरज शर्मा ने सिटी कोतवाली थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, नीरज शर्मा अपने परिवार के साथ 8 अक्टूबर की सुबह भिलाई गए थे, और घर की चाबी उन्होंने पड़ोस में छोड़ दी थी। इस दौरान उनकी नौकरानी नियमित रूप से घर की सफाई करने आती थी। 11 अक्टूबर की दोपहर को नौकरानी ने उन्हें फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है, जिससे चोरी की आशंका हुई। नीरज शर्मा रात को घर लौटे और पाया कि घर का मुख्य दरवाजा और आलमारी के ताले टूटे हुए थे, और सामान बिखरा पड़ा था।
आलमारी में रखे सामान की जांच करने पर पता चला कि 4 सोने की चैन, 1 सोने की तथनी, 1 सोने की अंगूठी, और 2 जोड़ी चांदी की पायल चोरी हो चुकी थीं। कुल चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 2 लाख 17 हजार रुपये आंकी गई है, जिसमें 5 हजार रुपये नगद भी शामिल थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 305 (ए) और 331 (4) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।