जांजगीर-चांपा/ भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के युवा शिक्षाविद् , समाजसेवी एवं साहित्यकार सुनील सिंघानिया ने आज जिला चिकित्सालय जांजगीर में स्टॉक मेंटेनेंस के ध्येय से 15 वीं बार रक्तदान किये इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के प्रभारी वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन टीएल साहू विशेष रूप से उपस्थित थे ज्ञात हो इससे पुर्व श्री सिंघानिया जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के ध्येय से निरंतर रक्तदान करते आ रहे इससे पुर्व 14 वीं बार मई माह में सिंधी समाज द्वारा आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में रक्तदान किये थे श्री सिंघानिया विगत वर्षों से स्वयं रक्तदान करने के साथ-साथ सोशलमीडिया प्लेटफार्म वाट्सएप में रक्तदान हेतु विभिन्न ग्रुप के माध्यम से रक्तदान जागरूकता की मुहिम चला रहे हैं पेशे से श्री सिंघानिया लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल के संचालक शिक्षाविद् है
Ro No- 13047/52