Home Blog जिले में मनाया गया विश्व हाथ धुलाई दिवस

जिले में मनाया गया विश्व हाथ धुलाई दिवस

0

World Handwashing Day celebrated in the district

बीजापुर@राज्ञचन्द्रम एरोला – विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संलग्न स्वच्छग्रही द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों के स्कूल, आश्रम, आंगनबाड़ियों में बच्चो को हाथ धोने के तरीके बताया गया कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में हाथ धोने के आदतों को शामिल करने कहा गया । चूंकि वर्तमान में मौसम परिवर्तन के दृष्टिगत लोगों में मौसमी बीमारी का खतरा रहता है हाथ धोने से आप स्वस्थ रह सकते है श्वसन और दस्त संबंधी संक्रमणों को फैलने से रोका जा सकता है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संलग्न स्वच्छग्रही समूहों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूल शिक्षकों द्वारा बच्चों को साबुन से हाथ धोने के चरण के साथ साथ कब कब धोना है बताया गया। हाथ धुलाई के दौरान बच्चों को बताया गया कि खाना खाने से पहले, शौच के बाद एवं जब भी किसी गंदी चीज को छूते है उसके बाद हाथ को साबुन और स्वच्छ पानी से अवश्य धोएं। बच्चो को एवं उपस्थित ग्रामीणों यह भी बताया गया कि हमे जो बीमारी होती है उसका 80% कारण हाथ का साफ न होना है लोगों को बताया गया कि हाथ धुलाई नहीं करने से बच्चो में कुपोषण, डायरिया आदि होने का खतरा बढ़ जाता है।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here