Home छत्तीसगढ़ मस्तुरी पुलिस ने अपहृत बालिकाओ को पुणे से बरामद कर उनके माता...

मस्तुरी पुलिस ने अपहृत बालिकाओ को पुणे से बरामद कर उनके माता पिता को किया सुपुर्द

0

 

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में गुमशुदा बालिकाओं की पतासाजी कर उसके परिजनों को सुपुर्द करने निर्देशित किया गया जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री उदयन बेहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मस्तूरी निरीक्षक रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में एक टीम बनाकर लगातार गुम बच्चों/महिला/पुरुषों की पतासाजी की जा रही है। इसी कड़ी में थाना के अप क्र. 441/23 धारा 363 भादवि में नाबालिक बालिका दिनांक 17-08-2023 को अपने घर से बिना बताये कही चली गई परिजनों कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर गुम बालिका की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान अपहृत बालिका का पता साजी हेतु अथक प्रयास किया जा रहा था कि अपहृत बालिका को मस्तुरी पुलिस टीम द्वारा सायबर टीम के सहयोग से पुणे से बरामद कर उसके माता पिता को सुपुर्दनामा मे दिया गया है। इसी तरह अप.क्र. 559/23 धारा 363 भादवि के गुम बालिका दिनांक 16-10-23 को बिना बताये घर से चली गई थी। नाबालिक पिता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अपहत बालिका को भी पुणे महाराष्ट्र से बरामद कर उसके माता पिता को सुपुर्दनामा में दिया गया है। अब तक थाना मस्तूरी से 10 बालिकाओं को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक हेमन्त पाटले,आरक्षक रूपेश साहू,महिला आरक्षक चंदा यादव का विशेष योगदान रहा।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here