मस्तुरी। मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम गोडाडीह में जिंदल पावर एवम्nP स्टोन माइंस व कांट्रेक्टर स्टार X बालाजी मिनिरल्स में स्थानीय लोगो को काम न देकर बाहरी लोगो को काम दिया जा रहा है जिसको देखते हुए गोडाडीह के बेरोजगार युवा व ग्रामीणों ने कलेक्टर बिलासपुर श्रमायुक्त क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में इसकी शिकायत किहाई वही बेरोजगार युवाओं ने एस. डी. एम. मस्तुरी व कलेक्टर बिलासपुर को कर चुके है मगर अभी तक जिंदल माइंस पे कुछ भी कार्यवाही नही हुई है। शिकायत के बाद 2,4,लोगो को काम में रखते है उसके कुछ दिन बाद काम से निकाल दिया जाता है जिसे देखते ही हुए बेरोजगारों व ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर बिलासपुर में शिकायत करते हुए कहा कि इस बार माग पूरा नहीं हुआ तो समस्त ग्रामीणों द्वारा 20/12/2023 को जिंदल माइंस कम्पनी को अनिश्चित कालीन बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे।
जिंदल माइंस गोडाडीह कर रहा है मनमानी स्थानीय लोगो को काम न देकर बाहरी लोगो दे रहे है काम स्थानीय लोग भटकने पर मजबूर
Ro No- 13047/52