Home Blog अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को एसडीएम ने किया सील

अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को एसडीएम ने किया सील

0

SDM sealed the clinic which was being run illegally

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन में एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल द्वारा अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सील किया गया। ज्ञात हो कि गुरुवार 17 अक्टूबर को गायत्री मेडिकल स्टोर बीजापुर के प्रथम तल में अवैध क्लीनिक संचालन संबंधी सूचना प्राप्त होने पर एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल की अगुवाई में बीएमओ बीजापुर, तहसीलदार बीजापुर एवं थाना प्रभारी बीजापुर की टीम के द्वारा छापा मार कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी उपस्थित थे कार्यवाही के दौरान कुछ मरीज भी पाए गए और कुछ अचानक हुई कार्यवाही से घबराकर भाग गए, कार्यवाही के दौरान गर्भपात किट, सेलाइन की बोतलें, खून जांच करने की मशीनें, खून से भरी पिपेट और भारी मात्रा में दवाईयां पाई गई जिसे नियमानुसार जप्ती कर क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही की गई है, पूर्व में भी उक्त क्लीनिक जिसका संचालक रमेश मिश्रा है पर कार्यवाही की गई थी और उसे हिदायत भी दी गई थी
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जिले में कुछ जगहों से अवैध क्लीनिक संचालन कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है और आने वाले समय में ऐसे समस्त अयोग्य डाक्टरों एवं अवैध क्लीनिक संचालको पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ खिलवाड़ न हो इसके लिए सख्ती से कदम उठाए जाएंगे।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here