Dr Ajay Patnaik became the winner of QCFI 2024 poetry writing
क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया, के भिलाई चैप्टर द्वारा 19 और 20 अक्टूबर 2024 को शंकराचार्य तकनीकी परिसर, भिलाई, छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया था,जिसमें गुणवत्ता समूहों के जागरूकता के लिए “लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण” विषय पर काव्य लेखन प्रतियोगिता आहूत की गई थी,इस पूरे कार्यक्रम को अनिल पांडा जी, जी पी सिंह जी, बी के सिंह जी,जया मिश्रा जी,इत्यादि अतिथियों के आतिथ्य में अमलीजामा पहनाया गया।जिसका उद्देश्य लोगों की भागीदारी के माध्यम से सफलता के लिए राष्ट्र में कौशल विकसित करना ,तथा अपने ज्ञान और अनुभव का योगदान करने के लिए समग्र सफलता का मार्ग प्रशस्त करना।जिसको अंगीकार करते हुए प्रांत भर के QC समूहों द्वारा भाग लिया गया था,जिसमें जिंदल पावर लिमिटेड तमनार टीम आकाश के डॉ. अजय पटनायक “मयंक” को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया,ज्ञातव्य हो डॉ.मयंक इसके पूर्व भी इस प्रतियोगिता के विजेता रहे है,साथ ही उन्होंने नेशनल कन्वेशन में भी अपने काव्य लेखन को सम्मान दिलाने में सफल रहे है।
उनके इस पुरस्कार के लिए संयंत्र के सभी कर्मचारी गण, विभाग के सहभागी मित्रों और रिश्तेदारों ने भूरी – भूरी प्रशंसा की है तथा QC के साथी पुष्पक शाह,मिनकेतन नायक,जयराम,मकरध्वज, हेमंत पात्रों,संतोष चौधरी,गोपाल पटेल,दुर्गेश,दौलत,सार्थक, आलोक वर्मा,नीलांबर,बीरबल, सुन्दरमणि,सुमित,दिनेश राठौर सहित समस्त साहित्यिक मित्रों ने शुभकामनाएं दी है।