Home Blog अपराध स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम...

अपराध स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को‌ सौंपा ज्ञापन – जिला अध्यक्ष गुडडू कोरसा

0

Memorandum submitted to SDM in the name of Governor and Chief Minister regarding crime, health, education and employment – District President Guddu Korsa

पूर्व ज्ञापनों और मांग अब भी अधूरा क्षेत्र वासी परेशान – जेसीसीजे

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बीजापुर जिला अध्यक्ष गुडडू कोरसा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां कि समय समय पर क्षेत्र के कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर पार्टी बैनर तले पदाधिकारी वा ग्रामीणों के माध्यम से जिले में हो रहे अपराधिक घटनाओं वा निम्न नीचे के बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया पर क्षेत्र के लोगों को अब तक निजात नहीं मिल पा रहा है।
जिसमें, 1.जिले में संचालित छात्रावास , पोटा केबिन, स्कूलों में हो रहे छात्रों छात्राओं की मौतों के घटनाओं ने बढ़ोतरी को कम करने वा जिम्मेदारों पर कार्रवाई ।
2. स्वास्थ्य सुविधाएं शासन की अच्छी है पर ग्रामीण क्षेत्रों में बनी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को अच्छी इलाज डाक्टरों वा स्वस्थ कर्मीयों की कमी से नहीं मिल रहा उचित व्यवस्था करने, 3. शासकीय वा अर्ध शासकीय नौकरियों मे स्थानीय भर्ती बस्तर में अनिवार्य करने जिलों में पढ़े लिखे युवा युवतियों को रोजगार शैक्षणिक योग्यता अनुसार देने। जिसमें बाहरी लोगों को नौकरियां दिया जा रहा नये नये नियम बनाकर पर स्थानीयों को रोजगार मिले ऐसा कोई नियम नहीं बना पाए। 4. बस्तर अंचल के बीजापुर में डर का माहौल बना हुआ इन दिनों खुलकर गांव से ग्रामीण मुख्यालय नहीं पहुंच पा रहे लोग सुरक्षित कैसे होंगे उचित व्यवस्था करें।
5. जिले में बाहरी लोगों का संख्या लगातार बढ़ने से बढ़ रही घटनाओं पर नियंत्रण नही कर पा रहा है प्रशासन। जिस पर रोक लगाने पुलिस और जिला प्रशासन को उचित व्यवस्था करने आदेशित करें। इन मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच पदाधिकारीयों ने महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन , मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ के नाम एसडीएम जागेश्वर कौशल को सौंपा ज्ञापन।

जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि निम्न मांगे समय में पूरा नहीं होगा तो जनता के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बीजापुर रोड की लड़ाई लड़ेगा। ज्ञापन देने के दौरान जिला उपाध्यक्ष चलमैया आंगनपल्ली, गुलशन भण्डारी, रमेश कुंजाम वा अन्य थे मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here