Panchayat will maintain the tap water scheme- Collector Sambit Mishra
पूर्ण आवासों का दीपावली के पावन अवसर पर हो गृह प्रवेश
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – इन्द्रावती सभागार में कलेक्टर संबित मिश्रा ने सोमवार को ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा की। जहां उन्होंने भारत सरकार की हर घर नल जल योजना के सफल संचालन हेतु ग्राम पंचायत को रखरखाव की जिम्मेदारी देते हुए नल में पानी की सप्लाई, स्वच्छता एवं सफाई के अलावा सोलर पैनल की मरम्मत संबंधी आवश्यक कार्यवाही करने जनपद सीईओ सहित ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया। आयोजित बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमन्त रमेश नंदनवार ने मनरेगा, पीएम आवास, एनआरएलएम और स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति से अवगत कराया। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, ब्लॉक समन्वयक को जिले में पूर्ण आवासों को दीपावली के पावन पर्व पर गृह प्रवेश कराने निर्देश दिए। साथ ही नये स्वीकृत आवासों के जल्द भूमिपूजन किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों एवं सेग्रीगेशन शेड व्यक्तिगत शौचालय,शोक पीट, ओडीएफ प्लस ग्राम को लक्ष्य पूर्ण करने निर्देशित किया।
इस बैठक में जिला स्तर पर योजना के शाखा प्रभारी, जनपद सीईओ, सहित ब्लाक स्तर के योजनाओं में कार्य करने वाले अधिकारी सहित तकनीकी अमले के अलावा ग्र्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।