बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले में एक हाईटेंशन 11 केवी बिजली की चपेट मे आने से एक मजदूर जगदलपुर मेटगुडा निवासी मनिराम बघेल की मौके पर मौत हुई वही रिंकु नामक लड़का गंम्भीर रूप से हुआ घायल जिसे जिला चिकित्सालय एम्बुलेंस की मदद से डिमरापाल जगदलपुर अस्पताल रिफर किया गया। जानकारी के मुताबिक अभी इलाज जा रही है। वही मौके पर मौत हुए युवक के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंच डेडबॉडी को गाड़ी के माध्यम से जगदलपुर ले जाने की जानकारी भी मिल रही है। परिवारजनों का कहना है कि लापरवाही किनका है, जिसकी जांच बाद पता चलेगा यही जिम्मेदारों दूवारा बताया जा रहा।
इस संबंध में डीआर उर्वशा बिजली विभाग के ईई से हमारी बात हुई तो उनका कहना जांच के बाद ही इस पूरे प्रकरण में कुछ कहा जाएगा।
यह पूरा मामला बीजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का वही प्रकरण पर मर्ग कायम कर प्रथम दृष्टता जांच जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य रिपोर्ट के माध्यम से किस तरह घटना हुआ क्लियर होगा। अपडेट के लिए बने रहे।