नारायणपुर – प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा कल रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित समारोह में शपथ लिया गया। शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण प्रदेश भर में किया गया। नारायणपुर जिले के नगरीय निकायों और सभी ग्राम पंचायतों में भी सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई थी, जिससे पूरे जिले वासी भी शपथ ग्रहण समारोह को देख सकें।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं दो डिप्टी सीएम के हो रहे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। जिले के जय स्तंभ चौक के सामने शपथ ग्रहण समारोह के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। प्रदेश के माटी पुत्र श्री साय के शपथ ग्रहण को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। आदिवासी समुदाय से मुख्यमंत्री बनाये जाने पर नारायणपुर जिले के आदिवासी समाज में काफी उत्साह का माहौल देखा गया।