पुसौर
नगर पंचायत पुसौर के 15 वार्डो में रह रहे लगभग 600 सामाजिक सुरक्षा पेंषनरों को उनका पेंषन राषि बिते अगस्त से नहीं मिला है इसके कारण संबंधित हितग्राहीयों ने षासन के उक्त अव्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इनका सवाल उठाना इसलिये भी लाजिमी है चूंकि षासन चाहे तो इस हितग्राही मुलक व्यवस्था को किसी अन्य मद से एडजेस्ट कर सकती है पर सरकारी तत्र के बहाव में बहने के आदि हुये प्रषासन के लोग इससे इतर कैसे जा सकते है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायतों में इस तरह पेंषन की राषि देर होने से पंचायत में सचिव और सरपंच अपने व्यवस्था में राषि वितरित कर देते हैं और जब संबंधित मद की राषि आता है उसका समायोजन कर लेते हैं। ज्ञात हो कि प्रदेष की नई सरकार अपने कल्याणकारीयों योजनाओं का धरातल में कितने कारगर है वहीं इसके षेश लाभार्थी सामने आकर इसका लाभ उठायें इसके लिये संकल्प यात्रा निकाल रही है जबकि नगर पंचायत के विधवा, परित्यक्ता, विकलांग और वृद्ध जनों को मिलने वाली पेंषन राषि 5 माह से लंबित है। ऐसे स्थिति में षासन के लोगों को आत्ममंथन के साथ तत्काल पेंषन राषि को मुहैया कराने की जरूरत है। उक्ताषय को नगर पंचायत पुसौर के सीएमओ क्षितिज सिंह ने बताया कि अगस्त से पेंषन राषि नहीं आ रहा है इसलिये बंद है