94 applications were resolved in the public problem resolution camp organized in village Tarasgaon. A total of 121 applications were received on the spot.
उत्तर बस्तर कांकेर 08 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज चारामा विकासखण्ड के ग्राम तारसगांव में किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 121 आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें से 94 का शिविर स्थल में ही निराकरण किया गया। इस अवसर पर शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
शिविर में सर्वाधिक 50 आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को 18, राजस्व विभाग को 14, क्रेडा को 07, आधार पंजीयन संबंधी 05, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि एवं समाज कल्याण विभाग को 04-04 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में 54 ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आवश्यकतानुसार निःशुल्क औषधि प्राप्त की। इसके अलावा अन्य विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्रतानुसार उनका लाभ लेने की अपील की। शिविर में एसडीएम चारामा श्री नरेन्द्र कुमार बंजारा, ग्राम पंचायत तारसगांव के सरपंच सहित आसपास के ग्रामों के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।