Home Blog नम्बी धरना मूलवासी बचावों मंच के गिरफ्तार पदाधिकारीयों से नहीं मिलाने पुलिस...

नम्बी धरना मूलवासी बचावों मंच के गिरफ्तार पदाधिकारीयों से नहीं मिलाने पुलिस पर परिजनों का आरोप

0

Family members accuse police of not allowing them to meet the arrested officials of Nambi Dharna Moolvasi Bachao Manch

रेखापल्ली मुठभेड़ बाद गिरफ्तारी से जुड़ा है मामला

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले के बीजापुर अन्तर्गत उसूर के रेखापल्ली में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ बाद पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार ‌कर लाये ग्रामीणों का आरोप इसक पुष्टि दैनिक किरण दूत नहीं करता। वही उन्होंने आगे बताया कि एक दिन पहले लगभग 32 लोगों को छोड़ दिए अधिकारिक पुष्टि नहीं। बाकी 18 लगभग अब भी पुलिस के पास है। गिरफ्तार भीमा कुंजान की मां कुंजाम कोसी बताती है कि 7/11/2024 को नम्बी से कोण्डापल्ली धरना में समर्थन देने के लिए सदस्य निकले थे रात होने की वजह से गुडिरगुडा में ही सो गए थे। सुबह 9:00 बजे लगभग बताएं अनुसार 8/11/2024 को 7 लोग निकलने के लिए तैयार हो रहे थे। तभी पुलिस ने किया उन्हें गिरफ्तार वही आपको बता दें ग्रामीणों के अनुसार

जिसमें मूल वासी बचाओं मंच के अध्यक्ष अर्जुन सोडी कमलापुर नयापारा , उपाध्यक्ष मुया हेमला रेखापल्ली तुमिर गुडा, प्रचार सचिव जगदीश माडवी कंचल गांव पालागुडा पंचायत, सदस्य बाडसे नागेश पिता भीमा बुडगीसेरू , कलामंच ब्लाक उपाध्यक्ष गणेश कटटम पिता आयतु गुडिरगुडा, सदस्य भीमा कुंजाम पिता पोडिया, सदस्य जोगा मिडियम पिता बुसका तुमिरगुडा।

गिरफ्तार रेखापल्ली 07, कमलापुर -1 , तुमिरगुडा – 2 , गुडेरगुडा – 7 गणेश कटटम पिता आयतु , भीमा कुंजाम पिता पोडिया, हिडमे पोडियाम पिता हिडिया, आयतु पोडियामी पिता जोगा, देवा सोडी पिता सत्यम, हिडमा हेमला पिता भीमा, बीसो नुपो महिला एक वर्ष पहले शादी की लिंगापुर। कोमटपल्ली -2 गुडडी माडवी पिता पोज्जा स्कूल पारा,जोगा माडवी, कोण्डापल्ली कंचाल – जगदीश माडवी / पिता कोसा एर्राबोर, बुदरीसेरू – नागेश बाडसे पिता मुक्का। गिरफ्तार लोगों की माता भाई पिता के साथ ही कुछ ग्रामीण आए तो पुलिस मिलाने से मना किया वही तीन दिनों के बाद पुलिस ने बुलाने की कई बात। उसके बाद ग्रामीण गिरफ्तार किए गए लोगों से मिल सकते हैं हम नहीं आये हुए ग्रामीण वा परिजनों का कहना है।

पुलिस जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ बाद गिरफ्तार निर्दोषों को छोड अपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों पर पुलिस कर रही कार्रवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here