Students of VPS School participated in district level competition
मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
मुंगेली – लोरमी:-जिला स्तरीय सुआ लोक नृत्य प्रतियोगिता में विद्वान पब्लिक स्कूल पीपरखुंटा और बरदूली की छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी।
जिसमें इन्होंने छत्तीसगढ़ के लोक पारंपरिक गीत और संगीत में मनमोहन नृत्य प्रस्तुत की।
विशिष्ट प्रस्तुति के लिए विद्यालय के संचालक सोमनाथ बंजारे प्राचार्य अंजनी बंजारे के कुशल नेतृत्व में विगत एक सप्ताह से तैयारी किए थे।
जिला स्तरीय सुआ लोक नृत्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किए है।
जिसके लिए उपस्थित गण मान्य जनों ने विद्यालय का और छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किए।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के शिक्षक जगदंबा कश्यप,आर बी कश्यप,रवि गेंदले,धर्मेंद्र गेंदले,कुमार शानू बंजारा,धर्मजीत पंत,संजय बंजारे,अजय, सुनील लहरे, त्रिलोक कोशले,मिथुन भार्गव,गोपाल मोहले,अजय डाहीरे,मालिक अनंत,सीडी खांडे,नर्बद कश्यप,रामा पटेल,संतोष यादव,भानू यादव, नीरज,तुलसीचरण,शैल,मधु,मंजू कोमल ने हर्ष वयक्त किएहै।
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं क्रमशःमोनिका,राजेश्वरी,देविका, गंगा निशा,प्रतिज्ञा,तृषा,उमरानी इत्यादि शामिल रहे।