Bajrang Dal organized a camp in PG College and encouraged people to donate blood
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कांकेर ने
हुतात्मा दिवस के अवसर में पीजी कालेज में कराया गया रक्त दान शिविर कैम्प का आयोजन छात्र व छात्राओं व शिक्षकों के साथ बजरंग दल के साथियों ने उत्साह के साथ किया रक्त दान और यह बतलाया गया कि हुतात्मा दिवस शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद,राजगुरु जो कि कम उम्र में ही हमारे भारत देश की आजादी में वीर गति को प्राप्त किए उन शहिदों की वीर गाथा को याद और नमन करते हुए उनके नाम हम युवा साथियों को उनके नाम रक्त दान करने का अवसर प्राप्त हुए आयोजक- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथियों ने सभी रक्त वीरों को रक्त दान करने की बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए रक्त दान करने के फायदे बताए सभी अठारह वर्ष से अधिक उम्र के हर युवा, युवती को जरुवत मंद मरीज को रक्त दान कर मानवता का परिचय दे हम सभी को एक दूसरे के कार्य में दुख हो या सुख हर परिस्थित में तैयार होना चाहिए।शिविर कैम्प में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री अखिलेश चंद्रोल,विहिप जिला मंत्री भावेश आरदे,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू,जिला सह संयोजक मुन्ना तिवारी,जिला महाविद्यालय प्रमुख मयंक साहू,जिला विधि प्रकोष्ठ महेंद्र क्षत्रिय, नीलकंठ साहू जी,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका मोनिका रावते, दीपा शोरी,प्रखंड मंत्री भुवन सिन्हा,नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी,प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख चिराग सिन्हा,प्रखंड चारामा सह संयोजक मासूम तिवारी, स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम,व कालेज टीचर्स स्टॉप का सहयोग के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कांकेर आप सभी का आभार प्रकट करता है।