Home छत्तीसगढ़ डी माइनिंग के दौरान 21 IED बरामद, माओवादियों के नापाक मंसूबो को...

डी माइनिंग के दौरान 21 IED बरामद, माओवादियों के नापाक मंसूबो को पुलिस ने किया विफल

0

 

Ro No- 13047/52

पालनार-सावनार के मध्य माओवादियों ने लगाया था IED

बीजापुर@पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी जिले के गंगालूर क्षेत्र अन्तर्गत पालनार से सावनार के मध्य चल रहे सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा ड्यूटी हेतु DRG, बस्तर फाइटर, केरिपु 85, 222, कोबरा 202 एवं 222 बीडीएस व BDS बीजापुर की टीम डी-माईनिंग पर निकली थी । डी-माईनिंग के दौरान पालनार-सावनार रोड के मध्य 21 IED बरामद किया जिसे माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बलो को क्षति पहुचाने के उद्देश्य से 10-20-50 मीटर की दूरी पर 3-5 Kg के 21 IED प्रेशर स्वीच सिस्टम से लगाये गये थे । सभी IED रोड पर वां रोड के किनारे पेड़ के छाव में लगाये गये थे । सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबुझ से डी-माईनिंग कार्यवाही के दौरान माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल करते 21 IED बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय किया गया । क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पालनार में फारवर्ड बेस कैम्प स्थापित किया गया है । कैम्प स्थापना के बाद से क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिग जारी बताया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here