Home Blog मस्तूरी जनपद में बिना किसी निर्माण कराए ही लाखो रुपयों के आहरण...

मस्तूरी जनपद में बिना किसी निर्माण कराए ही लाखो रुपयों के आहरण का आरोप अफसर उदासीन

0

Allegation of withdrawal of lakhs of rupees without any construction in Masturi district
Officers indifferent

प्रमोद अवस्थी मस्तूरी

Ro No - 13028/44

मस्तूरी।मस्तूरी जनपद के स्थानीय ग्राम पंचायत मस्तूरी के सरपंच व सचिव पर यहा के पंच वीरेंद्र सिंह / बसंत सिंह ने लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाया है। उनका कहना है मस्तूरी जनपद पंचायत में पीयोर चोकर के लिए शासन के द्वारा लाखों रुपयों की राशि स्वीकृत हुई थी क्योंकि बरसात के दिनों में यहां पानी भर जाने से ध्वजारोहण एवं वाहनों को खड़े करने पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसे ध्यान में रखकर पी योर ब्लॉक के लिए लाखों रुपयों की राशि स्वीकृत शासन द्वारा की गई थी।
वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव ने बिना कुछ निर्माण करवाएं ही पूरी राशि का आहरण कर लिया है उन्होंने बताया कि मैं इस मामले के लिए जनपद पंचायत मस्तूरी में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है कि जनपद पंचायत में बिना कुछ कार्य कराए ही पूरी राशि का आहरण जनपद सीईओ ने किस आधार पर किया।
इस मामले की जानकारी हेतु जनपद पंचायत मस्तूरी जनपद सीईओ जे आर भगत से जानकारी के लिए लगातार फोन लगाने पर उन्होंने फोन रिसीव किया ही नहीं
जनपद सीईओ को कुछ मामले में जानकारी लेने पर जब फोन लगाया जाता है तो उनके द्वारा हमेशा ही फोन रिसीव किया ही नहीं जाता
जिससे साबित होता है की साथ गांठ का मामला ही रहता है।

सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र मरकाम से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जनपद पंचायत में निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here