मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
लोरमी— भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्म जयंती पर छात्र नेता रामप्रसाद पटेल ने नेहरू को नमन किया करते हुए कहा की नेहरू एक दयालु व्यक्ति था जो बच्चे से बहुत प्रेम करता था इसलिए नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है,नेहरु कहते थे की बच्चे देश का भविष्य होते है बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था भी अच्छे तरह से हमेशा होना चाहिए। इस बाल दिवस के अवसर पर एनएसयूआई विधानसभा उपाध्यक्ष लोरमी छात्र नेता रामप्रसाद पटेल ने अपने गृह ग्राम अमलडीही के अपने पूर्व स्कूल में जाकर छात्र छात्राओं के बीच नेहरू के जो सोच बच्चे के लिए प्रेम था उनको याद करते हुए छात्र छात्राओं को एक एक पेन और चॉकलेट बाटा गया, और सभी बच्चे को बधाई देकर उज्वल भविष्य का कामना किया गया।