*प्रेस विज्ञप्ति*
हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा — शासकीय ठाकुर छेदीलाल स्नाकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर के मनोविज्ञान विभाग के द्वारा बी.ए., बी.एसी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं एम.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को फिल्ड वर्क हेतु बालगृह हेल्प एवं हेल्पस् जांजगीर चांपा में क्षेत्र अध्ययन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं दिशा-निर्देश देने के लिए डॉ. माधुरी मिंज तिग्गा (मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष), डॉ. इंदु साधवानी (मनोविज्ञान), डॉ. अभय सिन्हा (विधि विभाग), डॉ आभा सिन्हा (विधि विभागाध्यक्ष ) एवं नरेन्द्र कुमार चंद्रा बालगृह परामर्शदाता का गरिमामय उपस्थिति रहा, कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बलगृह की आवश्यकता पर डॉ. सिन्हा, डॉ. सिन्हा, डॉ. तिग्गा, एवं डॉ. साधवानी ने संक्षिप्त परिचय देते हुए अशिक्षा एवं जन जागरुकता का अभाव को मुख्य कारण कहा बालगृह का आवश्यकता न पड़ें इसके लिए जन जागरुकता की विशेष आवश्यकता पर उद्बोधन दिये, कार्यक्रम में बालगृह के बच्चों से मनोविज्ञान के छात्र – छात्राओं ने प्रत्यक्ष रूप से वार्तालाप कर बच्चों का हालचाल जाना एवं सभी छात्र छात्राओं ने बालगृह के बच्चों के विशेष सहयोग हेतु विशेष जन जागरुकता एवं विशेष शिक्षा की आवश्यकता पर चर्चाएं किए एवं बालगृह के बच्चों जीवन में कभी हार न मानने एवं जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित करते हुए बच्चों की उज्वल भविष्य की कामना किया गया कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में डॉ. साधवानी ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।