Shakti Agrawal inspected the construction work going on at Raigarh railway station
रायगढ़ – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य शक्ति अग्रवाल आज रायगढ़ रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यो का निरक्षण करने पहुँचे। अग्रवाल वर्त्तमान में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के निर्वाचित प्रदेश मंत्री है और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला सचिव के पद पर जन सेवा के कार्य कर रहे है।
डीआरयूसीसी के सदस्य शक्ति अग्रवाल के साथ बिलासपुर से आये गति शक्ति एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन मे चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरक्षण के दौरान इन्होने यात्री व्यवस्था के साथ साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी परखी, इस दौरान अग्रवाल ने रेल मंडल के अधिकारियों को सड़क एवं नाली निर्माण के लिए अहम सुझाव भी दिए।
समिति के सदस्य शक्ति अग्रवाल द्वारा रायगढ़ रेलवे स्टेशन में गुणवत्ता हिन निर्माण कार्य को देख कर ठेकेदार के विरुद्ध बिलासपुर डीआरएम और रेल मंत्री को शिकायत कर ठेकेदार को तत्काल बदलने की बात भी सामने आयी है। निरीक्षण के दौरान शक्ति अग्रवाल को यात्री सुविधा और पार्किंग से संबंधित चल रहे विकास कार्यो से भी अवगत कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए तेज गति से कार्य किए जा रहे है और जल्द ही सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।
उक्त पूरे निरक्षण के दौरान सदस्य के सहयोगी के रूप में रायगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, भाजपा नेता प्रतिक अग्रवाल, साहनवाज हुसैन आदि आमजन मौजूद रहे।