Home छत्तीसगढ़ शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक और कर्मचारी संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन

शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक और कर्मचारी संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन

0

Formation of new executive of government aided teacher and employee organization

 

Ro No - 13028/44

रायगढ़ । शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक और कर्मचारी संगठन की जिला इकाई की त्रिवार्षिक नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए उर्सुलाइन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धर्मजयगढ़ में सभी शिक्षक – कर्मचारियों की आम सभा आयोजित की गई । सर्वप्रथम संगठन के संरक्षक वरिष्ठ शिक्षक त्रिनाथ प्रधान एवं सुशील पंडा ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर सबके मंगल की कामना की । संरक्षकद्वय ने अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों व सेवानिवृत शिक्षकों के लिए पेंशन, संस्थानों में रिक्त पदों पर नियुक्ति तथा रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु ठोस प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया । कोषाध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव ने सत्र का लेखा-जोखा पेश किया और अध्यक्ष विनय पांडेय ने संगठन में एकता और संगठन के प्रति विश्वास बनाए रखने पर जोर देते हुए सत्र का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । सभी सदस्यों ने प्रदेश कार्यकारिणी, प्रांताध्यक्ष संजय दुबे और प्रांतीय महामंत्री कृष्णा सिंह के सतत प्रयासों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया । अध्यक्ष विनय पांडेय ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की । इसके बाद नई कार्यकारिणी के चुनाव हेतु आमसभा में सर्वसम्मति से दोनों संरक्षक त्रिनाथ प्रधान और सुशील पंडा को चुनाव अधिकारी मनोनीत किया । चुनाव अधिकारी द्वय की उपस्थिति में आमसभा में सर्व सम्मति से अध्यक्ष विनय पांडेय, सचिव उमाशंकर साहू कोषाध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुख सागर पैकरा और दयानिधि साहू, सह सचिव जितेन्द्र चतुर्वेदी और विष्णु गुप्ता, विधि सलाहकार राजय महाले, प्रचार सचिव सुनील कुमार प्रधान और कुंजराम पैकरा और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोज गुप्ता, श्रीमती लीलावती, नान कुमार सिदार, श्रीमती हेम पुष्पा कुजूर, सिस्टर जगरानी, अर्जुन भोई, हरगोविंद वैष्णव का चयन / मनोनयन किया गया । आम सभा में सदस्यों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा जिसपर चर्चा की गई । वर्तमान सत्र में लंबित मांगों और उनके निराकरण के लिए कार्य योजना बनाई गई । कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने वर्तमान राज्य शासन से नियमानुसार पात्रता के आधार पर पेंशन, शिक्षक अनुदान, साथियों की लंबित मांगों, संस्थानों में नई नियुक्तियां और शेष लंबित मांगों पर सकारात्मक निर्णय और सहयोग की अपेक्षा की है । इस आम सभा में वर्तमान सत्र में सेवानिवृत्ति शिक्षक साथियों श्रीमती असगरी अख्तर, पालूराम पैकरा और लक्ष्मण मांझी को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया । साथ ही साथ संगठन के स्वर्गीय सदस्य मरियानुस लकड़ा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि के साथ-साथ संगठन में उनके योगदान के लिए उनके परिजन को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में सचिव उमाशंकर साहू ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम का संचालन विष्णु गुप्ता एवं सचिव उमाशंकर साहू ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here