People were made aware of water conservation by collectively reading the Preamble of the Indian Constitution and planting saplings
जिले के 104 अमृत सरोवर स्थलों पर मनाया गया संविधान दिवस
रायगढ़ / कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में आज जिले के सात विकास खंड के 104 अमृत सरोवर स्थलों में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय संविधान की उद्देशिका के सामूहिक पाठन किया गया। जिसका उद्देश्य संविधान के प्रति नागरिकों को जागरूक करना और उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों का महत्व समझाना था। आयोजित कार्यक्रम में जनसामान्य ने रैली निकालकर संविधान के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु पौध रोपण भी किया। इस दौरान जल संरक्षण के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए जल संरक्षण के उपायों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही वर्मी कम्पोस्ट के स्थल का चिन्हांकन के विषय पर जनसामान्य को जागरूक किया। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के निर्देश पर जनपद पंचायत सीईओ एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों ने आवश्यक तैयारियां की गई थी। इस अवसर पर सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पंच, मितानिन, महिला समूह सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।