Home छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रॉनिक दुकान से नये कंप्यूटर मॉनिटर, प्रिंटर, पंखे चुराने वाले दो आरोपी...

इलेक्ट्रॉनिक दुकान से नये कंप्यूटर मॉनिटर, प्रिंटर, पंखे चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार….

0

Two accused who stole new computer monitor, printer, fan from electronic shop arrested….

● कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को चोरी के सारे सामान समेत पकड़कर भेजा जेल…….

Ro No - 13028/44

रायगढ़ । कल दिनांक 19/12/2023 को लाल टंकी रोड बस स्टैंड के पास रहने वाले शिव अग्रवाल (51 वर्ष) द्वारा ढिमरापुर रोड़ हीरो होंडा शोरूम के सामने उनके शिवाए होम के नाम से होम व किचन एपलाऐंसेस दुकान से 18-19 दिसंबर की रात्रि दुकान के छत के रास्ते से कोई अज्ञात चोर दुकान अंदर घुसकर दुकान के काउंटर के पास रखे कंप्यूटर मॉनिटर, सीलिंग फैन, प्रिंटर, एक्सटेंशन बोर्ड इत्यादि इलेक्ट्रानिक सामनों के चोरी के संबंध में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अज्ञात आरोपी पर नकबजनी (धारा 457, 380 IPC) का अपराध दर्ज कर माल मुलाजिम पतासाजी में लिया गया । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा अपने स्टाफ को सक्रिय किये गये मुखबीरों से जानकारी लेकर माल मुल्जिम पतासाजी का निर्देश दिया गया । इसी बीच टीआई कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिली कि रामभांठा चौक पर दो लड़के नए इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने के लिए कुछ लोगों से चर्चा किए हैं । थाना प्रभारी के निर्देशन पर तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा दोनों संदेही युवकों को हिरासत में लिया गया जो अपना नाम मनीष जाटवार और सूरज सिंह निवासी रामभांठा के रहने वाले बताये जिनसे इलेक्ट्रानिक दुकान में हुई चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर घर में चोरी का सामान छिपाकर रखना बताए । पुलिस ने आरोपी सूरज सिंह के मेमोरेंडम पर से एक वीडियोकॉलन कंपनी का मॉनिटर, 1 कीबोर्ड, 1 प्रिंटर, 1 एक्सटेंशन बोर्ड, 1 यूपीएस तथा आरोपी मनीष जाटवार से उषा कंपनी के 2 सीलिंग फैन, 1 उषा कंपनी का इंडक्शन, 1 उषा चूल्हा, क्रापटन कंपनी का एग्जास्ट फैन और इलेक्ट्रॉनिक सामान (कुल कीमत करीब ₹60,000) की जप्ती गवाहों के समक्ष की गई । दोनों आरोपी (1) सूरज सिंह पिता हरिचरण सिंह निवासी रामभांठा जगतपुर संत माइकल स्कूल के पीछे थाना कोतवाली रायगढ़ (2) मनीष जाटवार पिता अर्जुन जाटवार निवासी रामभांठा जय स्तंभ चौक थाना कोतवाली रायगढ़ को आज नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में माल मुल्जिम पतासाजी में प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, संदीप मिश्रा, उत्तम सारथी और मनोज पटनायक की विशेष भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here