Home छत्तीसगढ़ लैलूंगा रोड़ पर स्थित गुप्ता ढाबा में घरघोड़ा पुलिस ने की शराब...

लैलूंगा रोड़ पर स्थित गुप्ता ढाबा में घरघोड़ा पुलिस ने की शराब रेड कार्रवाई…..

0

Gharghoda police conducted liquor raid in Gupta Dhaba located on Lailunga Road…..

● ढाबा पर मिला 42 पाव अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जप्त, ढाबा संचालक पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई…..

RO NO - 12784/140

रायगढ़ । एसएसपी  सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र अंतर्गत कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में कल दिनांक 20/12/2023 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्र को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि लैलूंगा रोड़ के गुप्ता ढाबा में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसा जाता है । थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा के हमराह स्टाफ कार्यवाही के लिए रवाना किया गया । घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा गुप्ता ढाबा पर रेड कर काउंटर पर बैठे व्यक्ति विनोद प्रसाद गुप्ता से ढाबे में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री के संबंध में पूछताछ किया गया जिस पर ढाबा संचालक विनोद गुप्ता द्वारा ढाबा पर शराब रखना स्वीकार किया और ढाबा से 30 पाव गोवा अंग्रेजी शराब और 12 पाव देशी प्लेन शराब कुल 42 पाव शराब कीमत 4560 रुपए का लाकर पेश किया गया । घरघोड़ा पुलिस द्वारा गवाहों के समक्ष आरोपी विनोद प्रसाद गुप्ता पिता स्व. चन्द्रिका साव उम्र 47 साल साकिन वार्ड नंबर 13 घरघोडा, थाना घरघोडा जिला रायगढ से विधिवत शराब की जप्ती कर आरोपी पर थाना घरघोड़ा में 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक दीपक भगत, राजेश राठौर और महिला आरक्षक रश्मि तिर्की शामिल थी । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस की अवैध शराब जुआ-सट्टा पर कार्यवाही जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here