CMHO made students aware about health
खून की कमी से बच्चों का शारीरिक विकास बाधित
बिलाईगढ़ – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोरबा में जिले एवं विकास खण्ड के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में गोरबा संकुल केंद्र के संकुल समन्वयक भागवत साहू ने अतिथियों का परिचय कराया जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एफ आर निराला ने स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल के बच्चों में रक्त अल्पता मतलब खून की कमी होने की सर्वे रिपोर्ट है।
शादी के समय सिकलसेल रिपोर्ट का मिलान जरुरी इस कारण शासन के आदेशानुसार 0 से 40 वर्ष तक के सभी लोगों की सिकलसेल की जांच अभियान जारी है।जिसमें आगे चलकर इनकी उपचार का प्रबंध हो सके वहीं दुसरी ओर शादी के समय काउंसलिंग कर सिकलसेल की बीमारी को पीढी दर पीढ़ी होने से बचाया जा सकता है शादी के समय कुंडली मिलान के अलावा सीकलसेल की जांच रिपोर्ट की भी मिलान करने की रिवाज को बढ़ावा दिए जाने की ज़रूरत है।इसमें समाज प्रमुखों की भी भूमिका अहम है।
उपस्थित बच्चों शिक्षक एवं ग्रामवासियों का सिकलिन, शुगर, बीपी, एचबी, एनीमिया आदि स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉक्टर एफ आर निराला, बालवाड़ी ब्लॉक नोडल संजीव राजेत्री, संकुल समन्वयक भागवत प्रसाद साहू ,डाबर साहू,प्रधान पाठक बी एल साहू, प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर रामरतन साहू,शिक्षक जीवन डहरिया, नरेंद्र साहू,हरिप्रसाद चंद्रा, कन्हैया धीवर, मनोहर लेल साहू,सुखनाथ पटेल,उमाशंकर जायसवाल, अविनाश जांगडे,गोवर्धन प्रसाद,चूड़ामनि, शिक्षिका निशा टण्डन, शांता मानिकपुरी, प्रधान पाठक नरेंद्र साहु, सरपंच प्रतिनिधि कृष्णा साहू, सरपंच गोरबा अनुसुइया कृष्णा साहू,आर एम ए गजेंद्र देवांगन, महिला पर्यवेक्षक लीला धुर्व, पुरूष पर्यवेक्षक दिलहरण सिंह सिदार, आर एच ओ रोशन लाल साहू,सीएचओ सुषमा काटले,मितानिन अनुसुइया सहु,आशिन साहू,यसोदा ग्रामवाशी छोटे लाल यादव,संजय एवं सरस्वती शिशु मंदिर गोरबा के समस्त छात्र/छात्राएं ग्रामवाशी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।