The Ganga of development is flowing continuously in Bharatpur Sonhat assembly
विधायक रेणुका सिंह नें नगर पंचायत खोंगापानी में 2 करोड़ 77 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
MCB/विधायक रेणुका सिंह नें बुधवार को नगर पंचायत खोंगापानी में 2 करोड़ 77लाख रुपये के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया जिससे नगर की जनता को इसका सीधे तौर पर लाभ मिल सकेगा।
खोंगापानी के 15 वार्डों में जनता के लिए किए गए विकास कार्यों को लेकर शहर की जनता में हर्ष है।
नगर की जनता को संबोधित करते हुए विधायक रेणुका सिंह नें कहा कि जिस तरह विगत विधानसभा चुनाव में आपने मुझे अप्रत्याशित प्यार व स्नेह दिया है मैं उसकी सदा ऋणी रहूंगी, मैं अपनी देवतुल्य जनता व क्षेत्र के विकास के लिए वचनबद्ध हूँ।
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी नें कहा कि जिस तरह आपने रेणुका सिंह को अपना बहुमूल्य मत देकर अपना विधायक बनाया है उसी प्रकार आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में भी आपको नगर में भाजपा के अध्यक्ष के साथ अधिक से अधिक भाजपा के पार्षदो को चुन कर लाना है जिससे आपके नगर का चहुँमुखी विकास हो।
विधायक नें की अनोखी पहल जनता नें जताया विधायक का आभार
नगर पंचायत में भूमिपूजन के कार्यों बाद के विधायक रेणुका सिंह नें खोंगापानी के मुख्य मार्ग में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दुपहिया चालकों को हेलमेट का वितरण किया जिन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस थे उन्हें विधायक रेणुका सिंह के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र विश्वकर्मा नें हेलमेट वितरण किया। विधायक नें वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि आप जब भी दुपहिया वाहन चलाएँ तो हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें साथ ही दुसरों को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करे क्योंकि हेलमेट लगाने से केवल आपकी ही सुरक्षा नहीं होती बल्कि आपके साथ जुड़े परिवार की भी सुरक्षा होती है।
इस अनुकरणीय पहल के लिए जनता नें विधायक का आभार जताया है।
इस दौरान हसदेव मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंह,मंडल महामंत्री सौरव गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष मनीष सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष सत्यनारायण विश्वकर्मा,पार्षद इरशाद अहमद, पी. मनी, मीरा यादव, ममता सिंह, लक्ष्मी यादव, सीता कोल,भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता राकेश सिंह, डॉ. हरिलाल सिंह, डॉ. एमआर चौहान,मोहन मिश्रा,सुरेश चौधरी,लालबहादुर चौधरी महिला मोर्चा से मंडल अध्यक्ष अंजू उर्मलिया, बीना वैष्णव, अंजली विश्वकर्मा, गैस बाई, साधना केवट, माया सेन,सरिता श्रीवास्तव,पार्वती सेन ,शमा खान उपस्थित रहे।