Home Blog संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन 13 दिसम्बर से

संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन 13 दिसम्बर से

0

Divisional level Bastar Olympics 2024 to be organized from 13th December

कलेक्टर ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ro No - 13028/44

उत्तर बस्तर कांकेर 12 दिसम्बर 2024/ संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक जगदलपुर में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए जिले के खिलाड़यों को आज गुरूवार को कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर ने हरी झण्डी दिखाकर जगदलपुर के लिए रवाना किया। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जूनियर बालक-बालिका 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग तथा सीनियर वर्ग महिला-पुरूष 17 वर्ष व उससे अधिक संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक-2024 भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, क्रीड़ा परिसर धरमपुरा एवं खेलो इंडिया हॉकी सेंटर पण्डरीपानी जगदलपुर जिला बस्तर के खेल मैदान में सम्पन्न होगी, जिसमें विभिन्न खेल शामिल है।
यह भी बताया गया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, रिले रेस 4ग100ए गोला फेंक, तवा फेंक, ऊंची कूद, लम्बी कूद, तीरंदाजी, 30 एवं 50 मीटर, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराते, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, वेटलिफ्टिंग, हॉकी एवं रस्साकसी (महिला सीनियर वर्ग) जैसे 11 खेल आयोजित होगी। संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिका एवं महिला-पुरूष 331 प्रतिभागी एवं 36 कोच/मैनेजर सम्मिलित होंगे तथा विशेष रूप से माओवाद प्रभावित दिव्यांग तथा आत्मसमर्पित माओवाद के मध्य भी यह प्रतियोगिता संभाग स्तर पर सम्मिलित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here