Home Blog बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बीजापुर के खिलाड़ियों का दबदबा...

बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बीजापुर के खिलाड़ियों का दबदबा कायम

0

Bijapur players dominate divisional level competition of Bastar Olympics

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन संभाग मुख्यालय जगदलपुर में 13 से 15 दिसम्बर 2024 तक आयोजित है। जिसमें जिले के 350 खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। प्रथम दिवस के बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीजापुर के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन खिलाड़ियों द्वारा किया गया जिसका सार्थक परिणाम देखने को मिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में 14 से 17 वर्ष आयुवर्ग पुरूष (सिंगल) में साई एगड़े (भोपालपटनम), द्वितीय स्थान पर रहे वहीं महिला (सिंगल) में रानु मंडावी (भैरमगढ़) को प्रथम स्थान मिला। इसी तरह बालिका (डबल्स) में बीजापुर के सिमरन खलखो एवं रोशनी कुड़ियम प्रथम स्थान पर रही।
वहीं 17 वर्ष से ऊपर बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरूष (सिंगल) में अंशुमान शुक्ला बीजापुर प्रथम स्थान वहीं महिला (सिंगल) में लक्ष्मी मांझी बीजापुर द्वितीय स्थान पर रही एवं महिला (डबल्स) में पायल पुनेम और पुष्पलता दीवान द्वितीय स्थान पर रही।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उक्त जानकारी नोडल अधिकारी एवं उप संचालक पंचायत गीत सिन्हा द्वारा दी गई है।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here