Manendragarh police arrested five members of an interstate gang involved in cyber crime,
APK फाइल के माध्यम से करते थे ठगी,
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी चन्द्र मोहन सिंह के मार्गदर्शन पर हुई कार्यवाही।
झारखंड के रांची से किया गिरफ्तार।
MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
MCB/एमसीबी पुलिस नें सायबर अपराध करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह नें प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि ये सभी सायबर अपराध करने वाले झारखंड के देवघर के रहने वाले है इनका नेटवर्क पूरे देश मे फैला हुआ है और ये सब नई तकनीकों का इस्तेमाल कर पढ़े लिखे लोगों तक को अपना शिकार बनाते है।
उक्त कार्यवाही मनेन्द्रगढ़ के मौहारपारा निवासी वसीम पिता समीम उम्र25 वर्ष थाना मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी के रिपोर्ट के आधार पर की गई है प्रार्थी नें मनेन्द्रगढ़ थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनाँक 7नवंबर2024 को प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर अज्ञात मोबाइल नंबर -6204763120 से फोन आया उसने बोला की मैं जिओ कंपनी का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया होगा कहकर ओटीपी बताने को कहा जिस पर प्रार्थी नें ओटीपी बताने से इंकार कर दिया तब अज्ञात कॉलर नें सिम बंद हो जाने की कहकर फोन को काट दिया गया।उसके अगले दिन से अचानक प्रार्थी के मोबाइल नंबर में नेटवर्क आना बंद हो गया, प्रार्थी नें जिओ ऑफिस जाकर नेटवर्क की समस्या जाननी चाही लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई।प्रार्थी 11नवंबर2024 को अपने बैंक खाते से पैसा निकालने के लिए जब HDFC बैंक गया तो उसे पता चला कि उसके खाते से दिनाँक 09/11/24 से लेकर 11/11/24 तक उसके खाते से लगभग दो लाख रुपये UPI के माध्यम से फ्राड करके मोबाइल नंबर 9430983940 पर ट्रांसफर किया गया है जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी नें दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे सिम को हैक करके गलत तरीके से मेरे बैंक खाते से 1,99,802 रुपये आहरण कर लिया गया है, जिसके आधार पर पुलिस नें अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना शुरू किया गया।
मनेन्द्रगढ़ पुलिस नें पूरे मामले की सूक्ष्मता के साथ जाँच शुरू की और पूरे प्रकरण में गहन विश्लेषण कर अज्ञात सायबर अपराधियों की पतासाजी के उपरांत झारखंड राज्य के राँची से उक्त अपराध में शामिल पाँच लोगों को गिरफ्तार कर मनेन्द्रगढ़ लाया गया,जिनके पास से 2 आईफोन,6 स्मार्टफोन,1 लैपटॉप,13 एटीएम कार्ड और 25 सिम कार्ड सहित कुल 2लाख 85 हज़ार रुपये की कीमती सामान को जप्त किया गया।आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे इस तरह के कृत्य छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्य मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र एवं भारत के अन्य राज्यों में भी किये है।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश सैनी,उनि सुनील तिवारी,सउनि अभिषेक पाण्डेय,प्र.आ.इस्तियाक खान, जुनास एक्का, पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, राकेश शर्मा, जितेंद्र ठाकुर, राकेश तिवारी के साथ झारखंड राज्य के थाना चुटिया राँची के पुलिस का विशेष सहयोग रहा।