Home Blog डड़सेना कलार समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन – एक सराहनीय पहल

डड़सेना कलार समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन – एक सराहनीय पहल

0

Blood donation camp organized by Dadsena Kalar Samaj – a laudable initiative

डड़सेना कलार समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन एक बेहद सराहनीय पहल है। यह न केवल समाज सेवा का एक उदाहरण है, बल्कि मानवता के लिए भी एक बेहतरीन कार्य है। डड़सेना कलार समाज रक्तदान शिविर में युवाओं की जोश के साथ रक्तदान शिविर में युवाओं की उत्साहवर्धक भागीदारी देखने को मिली। इस शिविर में बड़ी संख्या 43 यूनिट रक्तदान करके मानवता की सेवा का भाव दिखाया l इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे हेमन्त ध्रुव अध्यक्ष जिलापंचायत कांकेर व सोनीलाल जैन महामंत्री डडसेना कलार समाज बस्तर संभाग उपस्थित रहे अतिथियों ने कार्यक्रम कि सराहना करते हुए युवाओं को बधाई दी और निरंतर ऐसे रचनात्मक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने कि शुभकामनायें दी इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कांकेर, तरुण जैन कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, देवेन्द्र सिन्हा महासचिव, सुरेश नाग उपाध्यक्ष, लेखराम जैन कोषाध्यक्ष, वेदप्रकाश सिन्हा,राजेंद्र प्रसाद कटेंद्र, शैलेन्द्र जैन,शेखर जैन दीपांशु जैन,तारस जैन,तुषार जैन, शेखर नागराज, घनेंद्र लहरा सहित सभी पदाधिकारी व रक्तवीर उपस्थित रहे l

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here