Home Blog मस्तूरी, टिकारी, कोनी, किरारी समेत विभिन्न ग्रामों में सतनाम शोभा यात्रा कार्यक्रम...

मस्तूरी, टिकारी, कोनी, किरारी समेत विभिन्न ग्रामों में सतनाम शोभा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए – मस्तूरी विधायक लहरिया

0

Participated in Satnam Shobha Yatra program in various villages including Masturi, Tikari, Koni, Kirari – Masturi MLA Lahariya

मस्तूरी विगत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में अयोजित 18 दिसंबर को परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती के अवसर पर सतनाम शोभा यात्रा कार्यक्रम मस्तूरी, टिकारी, कोनी, किरारी समेत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम सतनाम शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी से आशीर्वाद लेकर प्रदेशवासी एवं मस्तूरी विधानसभा वासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किए। जिसमें इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी, एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं समाज के प्रमुख पदाधिकारी गण एवं युवा साथी, ग्रामीण जन भारी संख्या में सतनाम शोभायात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here