All men are equal, no one is small or big, we all have to become big with our deeds. Chandra Prakash Surya
परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 268वीं जयंती की रही धूम मस्तूरी परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत जलसो मे मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्र प्रकाश सूर्या विशेष रूप से शामिल हुए ग्राम के सरपंच महेश्वर कुर्रे की माता जी के दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम के सभी मातृशक्ति एवं बुजुर्गो का सम्मान किया गया
श्री सूर्या ने सभा को संबोधित किया सूर्या ने कहा कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के बताएं मार्ग पर चलना है गुरु घासीदास बाबा जी ने कहा है कि मनखे मनखे एक बरोबर सब समान है कोई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं हमें अपने कर्मो को बड़ा करना है , सूर्या ने जानो, छानो,फिर मानो की बात कही..
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या, राज महंत गोवर्धन मार्शल जी,शिव सोनी,चंद्र प्रकाश कुर्रे सरपंच🙏 पचपेड़ी,महावीर,पतीलाल, तीजराम कुर्रे,सरपंच एवं ग्राम के सभी पंच गण शामिल हुये।
जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या इसके पहले ग्राम भरारी, डेका जरहाभाटा मस्तूरी, तथा अन्य ग्रामों के सतनाम रैली में शामिल हुए।