Shri Ram Youth Club distributed sweaters to small children of government primary school in Netanagar Masturi
प्रमोद अवस्थी मस्तूरी
मस्तूरी में श्री राम यूथ क्लब के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला नेता नगर मस्तूरी में बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया क्लब के सदस्य राम मौर्य ने बताया की इस अभी जिस तरह से कड़ाके की ठण्ड प्रदेश सहित हमारे बिलासपुर जिले के सभी क्षेत्रो में पड़ रहीं हैं जिससे छोटे छोटे बच्चों कों सबसे ज्यादा ठंड झेलना पड़ रहा हैं क्यों की इन छोटे छोटे बच्चों कों सुबह सुबह स्कूल जो जाना पड़ता हैं और कड़ाके की ठण्ड सहन करना पड़ता हैं जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ता हैं और यही कारण हैं की स्कूलों में श्री राम क्लब के सदस्य मिलकर छोटे बच्चों कों शीतलहर से बचाने के लिए स्वेटर का वितरण कर रहें हैं श्री राम क्लब मस्तुरी के द्वारा इससे पहले भी कई नेक कार्य किया जा चूका हैं जैसे ब्लड डोनेट मास्क वितरण दवा छिड़काव,जो समाज उपयोगी समाज के उत्थान के लिए कारगर साबित होता है।
स्वेटर वितरण करते समय राम मौर्य,काजू अग्रवाल,छोटू केसरवानी, लक्ष्मी साहू महेश श्रीवास्तव राजेश सोनी आशीष चतुर्वेदी धर्मेंद्र गुप्ता तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।